पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार – अंधेरे का फायदा उठाकर एक लुटेरा भागने में हुआ कामयाब

फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की रात पुलिस टीम व लुटेरों के बीच तड़ातड़ गोलियां चली। मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि एक लुटेरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गया। पकड़े गये दोनों लुटेरे शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके खिलाफ कई मुकदमें गैर प्रांत में भी दर्ज हैं। पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी।
जानकारी के अनुसार बहुआ चौकी इंचार्ज विजय कुमार त्रिवेदी अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें टोल प्लाजा पर लूट का प्रयास करने वाले बदमाश मिल गये। उन्होने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। बदमाश फायरिंग करते हुए बहुआ से बंधवा की ओर भागे। सूचना पर रात्रि चेकिंग में बंधवा तिराहे पर लगे ललौली थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव व स्वाट टीम प्रभारी अनिरूद्ध कुमार दुबे भी पुलिस टीम के साथ बहुआ की ओर बढ़े और गौरी पुलिया के पास बदमाश मिल गये। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए दो अभियुक्त जुल्फिकार उर्फ सुहेल गुण्डे पुत्र एजाज अहमद सिद्दीकी निवासी करनपुर सौरई थाना सैनी जिला कौशांबी व गौसुल वरा पुत्र मुकीम अहमद निवासी जहागीर नगर गहुरा थाना खखरेरू के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। जबकि विकास तिवारी पुत्र अज्ञात निवासी खखरेरू मौके से फरार हो गया। अभियुक्तों के पास से तीन तमंचा, कारतूस, एक बाइक बरामद हुई। पुलिस ने घायल लुटेरों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गये बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं। जिनके खिलाफ जनपद के खखरेरू, धाता के अलावा गैर प्रांत गुजरात के सूरत के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं। इन बदमाशों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, भगवान बक्स सिंह, विजय कुमार त्रिवेदी, संतोष कुमार सिंह, कृष्ण कुमार यादव, धीरज यादव, कांस्टेबल वीरेंद्र चौधरी, चंदन यादव, मनोज कुमार, नरसिंह यादव, जय भगवान, शिवेंद्र कुमार, राजेश्वर, अभिषेक तिवारी, कमल किशोर पटेल के अलावा स्वाट टीम प्रभारी अनिरूद्ध कुमार दुबे, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, कांस्टेबल पंकज सिंह, इंद्रजीत, अतुल त्रिपाठी, फूलचंद्र व शैलेंद्र कुशवाहा शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.