फतेहपुर। डा. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व आरोग्य भारती के तत्वाधान में यूथ आइकॉन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने कम्पोजिट विद्यालय मसवानी के 160 बच्चों को डेंगू से बचाव व उसके संक्रमण को कम करने में सहायक एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होम्योपैथिक औषधि दी। साथ ही बच्चों के स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। उन्होने बच्चों का आहवान किया कि अपने आस-पास सफाई का विशेष ध्यान दें और फुल आस्तीन के कपड़े पहनें। रात में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। जिससे इन संक्रामक बीमारियों से बचा जा सके। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मसूद आलम व सहायक अध्यापिका चम्पा शर्मा उपस्थित रहीं।