फतेहपुर। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की ओर से शहर के रामगंज पक्का तालाब में 2.6 करोड़ की लागत से निर्मित कराई जा रही पं. अटल बिहारी बाजपेई पार्क का रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फीता काटकर जनता को समर्पित कर दिया। इस पार्क का निर्माण हो जाने से अब लोगों को टहलने के लिए सुविधा हो गई है।
केंद्रीय राज्यमंत्री का सर्वप्रथम नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नजाकत खातून समेत अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह ने बुके भेंटकर स्वागत किया। तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री ने फीता काटकर पार्क का उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के बाद उन्होने पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद उन्होने कहा कि इस पार्क के खुल जाने से लोगों को टहलने की विशेष सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। उन्होने कहा कि पार्क के रख-रखाव में कोताही न बरती जाये। समय-समय पर कार्य किये जायें। जिससे इस पार्क की सुंदरता में चार चांद लग सकें। उन्होने जनपदवासियों का आहवान किया कि यह पार्क आपकी धरोहर है इसे संजोकर रखें। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पुष्पराज पटेल, विनय तिवारी, अपर्णा सिंह गौतम, सुनिधि तिवारी, धनंजय द्विवेदी, शिव प्रताप सिंह, राम प्रताप सिंह गौतम, दिनेश बाजपेयी, मो. आरिफ गुड्डा, अयाज अहमद उर्फ राहत, एनुल आब्दीन उर्फ हुमायूं, वकील राईन, शादाब अहमद, दिनेश तिवारी खलीफा, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, मधुराज विश्वकर्मा, सावन गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।