नवीनीकृत प्रेक्षागृह का केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन – नीति आयोग के तहत दो करोड़ नौ लाख की लागत से हुआ कार्य
फतेहपुर। शहर के कलेक्ट्रेट के समीप स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह का मरम्मतीकरण व नवीनीकरण कार्य पूरा होने के बाद रविवार को जिले की सांसद एवं कंेद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फीता काटकर उद्घाटन किया। नवीनीकरण का कार्य नीति आयोग के तहत लगभग दो करोड़ नौ लाख रूपये की लागत से कराया गया है।
केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह के मरम्मतीकरण व नवीनीकरण कार्य होने के बाद उद्घाटन करने पहुंची। उन्होने हवन-पूजन में हिस्सा लेकर फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होने बताया कि प्रेक्षागृह का निर्माण विभिन्न कार्यक्रमों के लिए किया गया था लेकिन रख-रखाव के अभाव में यह जर्जर अवस्था में पहुंच गया था। नीति आयोग व भारत सरकार योजना के अंतर्गत परिसर का दो करोड़ नौ लाख रूपये की लागत से मरम्मतीकरण व नवीनीकरण कराया गया है। अब यह प्रेक्षागृह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसके रख-रखाव में कोताही न बरती जाये। जिससे इसका लाभ सभी लोग उठा सकें। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिलाधिकारी श्रुति, सीडीओ सूरज पटेल सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे।