फतेहपुर। बाल दिवस पर सोमवार को वामासारथी के तत्वाधान में पुलिस लाइन प्रांगण में विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ एसपी राजेश कुमार सिंह व उनकी पत्नी/पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष किरन सिंह ने दीप जलाकर किया। प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की गई।
प्रतियोगिता में अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी लाइन प्रगति यादव ने शिरकत की। पुलिस लाइन में आवसित परिवारों के बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 50 मीटर रेस में साक्षी प्रथम, सूर्यांश वर्मा द्वितीय व आर्यन यादव तृतीय रहे। 100 मीटर पुरुष वर्ग में सूरज प्रथम, दीपक द्वितीय व आशीष तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर महिला वर्ग में शिवानी गौड़ ने पहला , शिवानी ने दूसरा व चाँदनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। कुर्सी रेस में आयुषी प्रथम, ठाकुर कमल सिंह द्वितीय व दीपक तृतीय, नींबू रेस में प्रिया प्रथम, साक्षी द्वितीय, परी तृतीय के अलावा भोजन प्रतियोगिताओं में लौकी का हलवा में दृनिशा प्रथम, ढोकला में दीपक द्वितीय, लड्डू नारियल में शिवानी गौड़ तृतीय रहीं। सांत्वना में सनी को चुना गया। प्रतियोगिताओ में वामा सारथी अध्यक्ष किरन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी लाइंस प्रगति यादव ने बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। एसपी की पत्नी श्रीमती किरन सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर कराई जानी चाहिए। जिससे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं में निखार आता है। उन्होने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।