रोजगार मेले में 350 अभ्यर्थियों का हुआ चयन – कई लाभार्थी छात्रों को अतिथियों ने बांटे स्मार्टफोन

फतेहपुर। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यालय परिसर में वृहद रोजगार मेला व स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कंपनियों ने साढ़े तीन सौ अभ्यर्थियों को चयनित किया। वहीं अतिथियों ने कई लाभार्थी छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किये। स्मार्टफोन हाथ में पाकर छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने योजना की भूरि-भूरि सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू ने हिस्सा लिया। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र ने शिरकत की। प्रदेश स्तर की तीस से अधिक कम्पनियों ने प्रतिभाग कर 350 योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया। कम्पनियों ने 8000 से 20000 तक प्रतिमाह वेतन पर चयन संबंधी कार्यवाही की। कार्यक्रम का आयोजन जिला सेवायोजन अधिकारी के दिशा-निर्देशन में रोजगार मेला प्रभारी शशांक पांडेय ने कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवायोजन कार्यालय के महेन्द्र कुमार यादव, राधाकृष्ण तिवारी, हशमत अली, चन्द्र किशोर, मो. जमीर, सुखनंदन सक्सेना, संदीप, ललित कुमार, कौशल विकास मिशन के योगेन्द्र शुक्ल, मृत्यंजय त्रिपाठी, श्रीकांत ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सेवायोजन अधिकारी एवं संचालन प्रभारी शशांक पांडेय ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.