फतेहपुर। शहर के खुशवक्तरायनगर मुहल्ले में आर्य शिक्षालय प्रांगण में शुरू होने वाली श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ से पहले सोमवार को भव्य 51 कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा विभिन्न मार्गों में भ्रमण करने के पश्चात कार्यक्रम स्थल पहुंचकर समाप्त हुई। तत्पश्चात श्रीमद भागवत कथा शुरू हो गई। आगामी बाइस नवंबर तक प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे।
कार्यक्रम संयोजक डा. गिरजा शंकर द्विवेदी व उनके भाई भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष व सभासद मनोज द्विवेदी ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ से पहले आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सभी महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर शामिल हुई। सिर पर कलश रखकर महिलाएं सड़क पर निकली। डीजे व बैंड बाजे की धुन के बीच यात्रा ने विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया और कार्यक्रम स्थल पहुंचकर समाप्त हुई। तत्पश्चात श्रीमद भागवत कथा शुरू हुई। बताया कि चारों धाम का पूजन एवं गया भोज भंडारे का आयोजन भी स्थल पर किया जायेगा। इस मौके पर वर्तमान सभासद डा. हरिराम लोधी, अरूण यादव, मुन्ना बाजपेयी, श्रीराम पाल, अवधेश द्विवेदी, विष्णु दत्त शुक्ला, जितेंद्र द्विवेदी, ऊषा द्विवेदी, साधना द्विवेदी, बीना द्विवेदी, सुधा द्विवेदी, सुनीता लोधी, प्रीती तिवारी, पुष्पा पांडेय, बीना शुक्ला भी मौजूद रहीं।