फतेहपुर। विदेश भेजने के नाम पर ठगी किये जाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को भी एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है। जिसमें दो मजदूर पेशा लोगों के साथ एक व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर पचास हजार रूपये की ठगी को अंजाम दे डाला। जब पीड़ितों को वीजा नहीं मिला और समय बीतता गया तो उनको ठगी का एहसास हुआ। पीड़ितों ने डीएम से मामले की शिकायत की है।
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बसंतीखेड़ा गांव निवासी मजदूर कल्लू पुत्र नाथूराम, राजेंद्र पुत्र रमेश ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि सैरपुर गांव निवासी शंकर पुत्र कंधई ने विदेश भेजने के नाम पर दोनों से पचास हजार रूपये ले लिये। समय बीतता गया लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिला। जब उन्होने पैसा मांगा तो टाल-मटोल करके भगा देता था। जब पैसा वापस करने का दबाव बनाया तो शंकर ने गाली-गलौज करके फर्जी मुकदमें में फंसाये जाने की धमकी दी। इसकी शिकायत थानाध्यक्ष समेत एसडीएम व सीओ से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ितों ने डीएम से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके उनका पैसा दिलवाये जाने की मांग की है।