पारा लुढ़कने से गलन बढ़ गयी, जनजीवन भी प्रभावित

फतेहपुर। न्यूज वाणी शीतलहर चलने से पारे में आयी गिरावट ने ठण्ड में इजाफा कर दिया है। मौसम की मार लगातार तीखी हो जाने से जनजीवन भी प्रभावित है। हर कोई सर्दी से बचने के उपाय में जुटा है। टेªनों की लेट लतीफी कोढ़ में खाज बनी है। ठण्ड से ठिठुरते यात्रियों को रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड में चाय की चुस्की लेते हुए देख सकते है। पालिका प्रशासन द्वारा अलाव का इंतजाम करने से लगभग एक हफ्ते बाद लोगों की कुछ राहत मिली है। बीते चार दिनों से शीत लहरे के प्रभाव के चलते पारा और भी लुढ़क गया है पारा लुढ़कने से गलन बढ़ गयी है। सुबह के समय हल्की धुंध छायी रही वहीं शाम को हवा चलने से गलन बढ़ गयी। सर्दी की इस मार से सबसे बुरी दुर्गाति रोजना मजदूरी करके गुजार करने वालों की हैं कोहरा तो नहीं गिर रहा लेकिन शीत लहन चलने से ठिठुरन पैदा हो गयी है। रेवले स्टेशन में गाड़ियों के इंतजार में यात्री ठिठुरते रहते है। पिछले एक हफ्ते से मौसम में आयी तब्दीलों ने टेªनों का संचालन भी प्रभावित कर दिया है। लगातार बढ़ रही ठण्ड के बावजूद छपासू समाजसेवी अपने दड़बों में दुबके बैठे हैं अब उन्हें गरीबों और लाचारों की स्थिति नजर नहीं आ रही हैं रेलवे स्टेशन के बाहर और कई प्रमुख चैराहों पर सर्दी से कांफ्ते रिक्शा चालक व अन्य लोग ठण्ड से बचते नजर आये। पालिका प्रशासन द्वारा फिलहाल अलाव के इंतजाम कर दिये जाने से यात्रियों व रिक्शा चालकों सहित राहगीरों को काफी राहत मिली है। इस बात को साबित करता हैं कि बड़ी-बड़ी डींगे हांकने तक ही ये सीमित हैं खर्चे की जब नौबत आती है तो यह दूसरे को ही ताकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.