फतेहपुर। होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ सत्यनारायण श्रीवास्तव की 115 वीं जयंती यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने स्व. डॉ सत्यनारायण भारती विद्यालय हायर सेकंडरी स्कूल अरबपुर में मनाई। सर्वप्रथम डॉ अनुराग श्रीवास्तव व उनके अनुज अभिनव श्रीवास्तव के अलावा विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ हेमंत त्रिपाठी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात डॉ अनुराग ने बताया कि डॉ सत्यनारायण जी उनके नाना थे। वह योग्य होम्योपैथिक चिकित्सक थे। निर्धनों की चिकित्सा निःशुल्क करते थे। समाज के लिये हमेशा समर्पित रहते थे। नगर पालिका परिषद, आर्य समाज, रामलीला कमेटी व जनपद के कई विद्यालयों में प्रबंधक व सदस्य रहते हुए अपनी सेवाएं दी। उन्हीं के आदर्शों के अनुगामी बनकर उन्होने सेवा का संकल्प लिया है। डॉ अनुराग ने सभी 310 बच्चों को डेंगू से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु औषधि दी गई। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य को होम्योपैथिक प्राथमिक उपचार औषधि किट भी प्रदान की गई। सभी बच्चों को बिस्कुट भी दिया गया। इस अवसर पर अध्यापक दिनेश श्रीवास्तव, राजकुमार वर्मा, जगरूप, उदयचंद पटेल, कमल कुमार सविता, मनोज कुमार, राकेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार उपस्थित रहे।