6 वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पांच फरार

न्यूज़ वाणी

6 वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पांच फरार

थाना कोतवाली नगर के ग्राम गंछा से विकास गुप्ता के खेत से किया गया। गिरफ्तार ,पांच फरार

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बाँदा। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर अंबुजा त्रिवेदी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 15.11.2022 को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि वाहन चोर गिरोह के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में पुलिस को सूचना मिली की ग्राम गंछा के रहने वाले विकास गुप्ता के खेत में कानपुर से चोरी किए गये ट्रक को गैस कटर से काटा जा रहा है । सूचना का संज्ञान लेते हुए पुलिस बल द्वारा छापेमारी करते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । छापेमारी स्थल पर देखा गया तो एक ट्रक खड़ा था जबकि एक ट्रक को गैस कटर की सहायता से काटा जा रहा था । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे कानपुर, बांदा, हमीरपुर तथा आसपास के जनपदों से विशेषकर ट्रकों की चोरी करते हैं तथा यहां लाकर उन्हे गैस कटर की सहायता से काटकर कलपुर्जों की बिक्री करते थे । मोहम्मद अहमद और विकास गुप्ता विभिन्न स्थानों से ट्रकों के चोरी करने की योजना बनाते थे जबकि चोरी किए गए ट्रकों को विकास गुप्ता के खेत में लाकर गैस कटर की सहायता से काटा जाता था तथा अन्य अभियुक्तों द्वारा कलपुर्जों को स्कार्पियों, ट्राली आदि में लादकर बिक्री स्थानों पर कबाड़ी की दुकानों पर बेचा जाता था यहीं उनके जीवन यापन का सहारा था । वे ये काम काफी दिनों से कर रहे हैं । इसके साथ ही उन्होने बताया की पूर्व में भी उन्होनें चोरी किए गए 02 ट्रकों को कोतवाली देहात में एक फार्म हाउस में काटकर बेचा था । उनके साथ 05 अन्य लोग भी शामिल हैं जोकि मौका पाकर फरार हो गये । जिनका तलाश की जा रही है ।
बरामदगी 01 खड़ी ट्रक व 01 अधकटी ट्रक 01 ट्रैक्टर मय ट्राली 01 स्कार्पियो सफेद रंग (चोरी की घटना में प्रयुक्त)01 गैस कटर, 01 गैस सिलेण्डर, 01 नोजल पाइप कटर, 02 सादा जैक, 10 छोटे/बड़े रिंच, 03 हथौड़े, 02 छेनी
01 मोटरसाइकिल (सुपर स्प्लैण्डर)03 आक्सीजन सिलेण्डर विभिन्न वाहनों के कलपूर्जे (01 ट्रैक्टर ट्राली)04 मोबाइल फोन35200/ रुपये
फरार अभियुक्त-1. पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र अज्ञात निवासी इन्द्रानगर थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा2. रंजीत सोनी उर्फ राजा सोनी पुत्र अज्ञात निवासी दुरैंडी थाना मटौंध जनपद बांदा
3. मुसौवर पुत्र सज्जन बक्श निवासी लोहार तलैया खाईपार थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा
4. राजकिशोर यादव पुत्र अज्ञात निवासी पचनेही थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा
5. इरफान पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात कोतवाली नगर जनपद बांदा ।

*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 1059/22 धारा 411/413/414/467/468/120B भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम मे श्यामबाबू शुक्ला प्रभारी निरीक्षक कोत0 नगर निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी प्रभारी एसओजी उ0नि0 दिलीप कुमार चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय. उ0नि0 हरभजन सिंह कोत0 नगर उ0नि0 मयंक सिंह चन्देल एसओजी हे0का0 सतेन्द्र कुमार का0 इन्द्रजीत का0 अश्वनी प्रताप एसओजी का0 भानू प्रताप एसओजी का0 नितेश समाधिया एसओजी,का0 भूपेन्द्र सिंह एसओजी आदि मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.