आजमगढ़ में तरवां थाना क्षेत्र के असमलपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर चाचा ने अपने भतीजे को फावड़े से काट डाला। अस्पताल में इलाज के दौरान भतीजे ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है।
असमलपुर गांव निवासी अंगद यादव (25) पुत्र राजेंद्र यादव बुधवार की सुबह अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान खेत का कोना गोड़ने को लेकर चाचा लालधर यादव ने उसका विवाद हो गया। कहासुनी व तू-तू, मैं-मैं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा ने भतीजे पर फावड़े से हमला कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को अंगद को तत्काल इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। हत्यारोपी चाचा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर लगा दी गई है। फिलहाल हत्यारोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।