फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर सोमवार को कर करेत्तर राजस्व वसूली की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्टाम्प, विद्युत, वाणिज्य कर, नगर पालिका, बाट-माप, खनिज, आबकारी, विद्युत, वन, लो0नि0वि0, सिंचाई, परिवहन, मनोरंजन पूर्ति, आदि विभाागों की बिन्दुवार समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि जो लक्ष्य है उसका शत् प्रतिशत वसूली होनी चाहिये तथा कहा कि बड़े-बड़े बकायेदारों को चिन्हित करे उनकी आरसी तहसील भेजी जाये जिससे वसूली की जा सके। उन्होने विद्युत विभाग के अधि0अभि0 को निर्देशित किया कि जो आरसी अवशेष है उन्हे एक सप्ताह में अभियान चलाकर वसूली की जायें तथा जहाॅ पर सुरक्षा बल की आवश्यकता है तत्काल सम्बन्धित थानें में जाकर सुरक्षाबल लेकर वसूली की जायें। उन्होने कहा कि जो पोल आॅधी-तूफान में टूटे है उन्हे बदलवाया जाये जिससे विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों। उन्होने नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल कर, गृह कर की वसूली में तेजी लायी जाये तथा अपने क्षेत्रों के नगर पंचायतों में सफाई पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका फतेहपुर के अनुपस्थित पाये जाने पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित नही हुई है अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सम्बन्धित से स्पष्टीकरण मांगा जाये। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जो राशन की दूकानों के प्रकरण लम्बित है उनकी कार्यवाही अविलम्ब किया जाये। उन्होने सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि प्रति सप्ताह अमीनों व लेखपालों की बैठक की जाये। तथा सप्ताह के किये गये कार्यो की समीक्षा की जाये। अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर, खागा, बिन्दकी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।