फतेहपुर। यातायात माह के अंतर्गत सोलहवें दिन आरएस एक्सेल पब्लिक स्कूल पक्का तालाब में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि यातायात नियम में लापरवाही भारी पड़ सकती है इसलिए यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी यातायात प्रगति यादव के कुशल पर्यवेक्षण में बुधवार को शहर के पक्का तालाब स्थित आरएस एक्सेल पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात पुलिस ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि हमेशा यातायात नियमों का पालन करें, सड़क पार करते समय दोनों ओर अवश्य देखें, साइकिल सहित अन्य वाहन चलाते समय गति अधिक न बढ़ायें, बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करें, बिना सीट बेल्ट कार का संचालन न करें, कभी नशे की हालत में वाहन न चलायें। यातायात नियमों का पालन करके ही मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। यातायात पुलिस ने कहा कि यातायात नियमों का स्वयं पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यातायात नियमों के प्रचार प्रसार संबंधित सामग्री भी टीम ने वितरित की। उधर शहर के प्रत्येक चौराहों के साथ-साथ मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया। जिसमें हेलमेट व सीट बेल्ट न पहनने वाले वाहनों पर आवश्यक कार्रवाई की गई।