अमर शहीद कंचन सिंह ऑटोनॉमस कालेज से कर सकेंगे पीएचडी – कालेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

खागा/फतेहपुर। ऑटोनॉमस कालेज शिवपुरी की बोर्ड ऑफ गवर्निंग बाडी की बैठक सम्पन्न हुई। निदेशक एवं प्राचार्य प्रो० एनएस बैस ने बताया कि ऑटोनॉमस पीजी कालेज शिवपुरी की वित्त समिति, बोर्ड ऑफ स्टडीज, बोर्ड ऑफ अकेडमिक काउंसिल एवं बोर्ड ऑफ गवर्निंग बाडी (शासी निकाय) की 13 वीं बैठक महाविद्यालय के बोर्ड कक्ष में 14 एवं 15 नवंबर को चेयरपर्सन एवं प्रबंधक अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में हर्षाेल्लासपूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक मे आय-व्यय का लेखा-जोखा, आगामी वर्ष भर मे होने वाले व्यय को संबंधित विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी द्वारा पारित कराया गया। आगामी सत्र 2023-24 से स्नातक स्तर पर बीबीए, बीसीए एवं पीजीडीसीए परास्नातक स्तर पर एमए भूगोल एवं एमए होम साइंस की एनओसी एवं मान्यता प्रदान की गई। इसी प्रकार से पीएचडी आर्डीनेंस (रिगुलेशन्स) 2022 की मान्यता एवं अनुमोदन प्रदान किया गया। ऑटोनॉमस महाविद्यालय में चल रहे 14 परास्नातक विषयों मे पीएचडी की कक्षाये प्रारम्भ करने की अनुमति एवं अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।
बैठक मे यूजीसी प्रतिनिधि प्रो० एमएस पंवार गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित प्रतिनिधि प्राचार्य डॉ० दुर्गेश शुक्ला, राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर, प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज से कुलपति प्रतिनिधि प्रो० विवेक कुमार सिंह, प्रो० राजकुमार गुप्ता, प्रो० अर्चना चन्द्रा एवं वित्त अधिकारी शशिभूषण सिंह तोमर, सीसीएस विश्वविद्यालय मेरठ से प्रो० संजय कुमार त्यागी, प्रो० सुधीर कुमार पुण्डीर शिक्षाविद एवं भूतपूर्व एमएलसी यज्ञदत्त शर्मा, विधि विशेषज्ञ पीके उपाध्याय महाविद्यालय प्रबंध समिति से जय प्रकाश सिंह, विष्णु प्रकाश सिंह, प्रज्जवल सिंह, नैक कोआर्डीनेटर नौशाद अली सिद्दीकी, परीक्षा नियंत्रक एलबी सिंह, सौरन, सुशील, शीला सिंह, रमा मिश्रा, विमल, कुशलपाल धीरेन्द्र सिंह, चन्द्रकान्त, श्यामसुन्दर, रंजीत सिंह, मुकुल, देवशरण यशवीर संग्राम सिंह, कल्याण, अरविन्द कटियार, राकेश विश्वकर्मा, लेखाधिकारी डा0 आरके मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.