फतेहपुर। खखरेरू थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर हकीमपुर खंतवा गांव स्थित एक खेत पर दबिश देकर गौमांस व तमंचा-कारतूस के साथ दो लोगों को हिरासत में ले लिया। जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार खखरेरू थाने के उपनिरीक्षक देवीदयाल वर्मा, गुलाबचंद्र मौर्य, सौरभ सिंह व हरिभूषण सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने की खातिर गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि हकीमपुर खंतवा गांव में लतीफ के खेत के पास कुछ कसाई गौकसी कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया। जिनके पास से 80 किलो गोमांस, घटना में प्रयुक्त अन्य सामान व तमंचा-कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपने नाम अब्दुल मन्नान व मो. लतीफ निवासीगण हकीमपुर खंतवा बताया। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि गये व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास है। उनके खिलाफ पहले से थाने पर गोवध निवारण अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कांस्टेबल रामकुमार यादव, माधवेंद्र यादव व प्रवेंद्र कुमार भी शामिल रहे।