एनएचएआई अगले माह से यूपी में 10492 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम शुरू करेगा। इन परियोजनाओं के लिए कॉन्ट्रैक्टर तय कर दिए गए हैं। सिर्फ कार्य प्रारंभ तिथि देना बाकी है। इन परियोजनाओं में लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का पैकेज-1 भी शामिल है।
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पैकेज-1 का काम दिसंबर मध्य तक शुरू हो जाएगा। इस पैकेज की कुल लंबाई 17.52 किमी और लागत 1935.64 करोड़ रुपये है। हरदोई में 1223.382 करोड़ रुपये की लागत से बाईपास से जिले के अंत तक फोरलेन सड़क बनेगी। इसकी कुल लंबाई 54.42 किमी है। पलिया से शाहजहांपुर के बीच पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन (10 मीटर चौड़ी) सड़क बनेगी। इस पर 762.62 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पलिया और शाहजहांपुर के बीच इस सड़क की कुल लंबाई 49 किमी है।
मथुरा-हाथरस-बदायूं-बरेली हाईवे के भी फोरलेन का काम अगले माह के अंत तक शुरू करने की योजना है। इसके लिए अभी तक 80 फीसदी जमीन मिल चुकी है। शेष जमीन लेने के लिए भी तेजी से प्रयास हो रहे हैं। इस परियोजना के पैकेज-1 बी की कुल लंबाई 33 किमी व लागत 1858 करोड़ और पैकेज-1 सी की कुल लंबाई 33 किमी व लागत 1523 करोड़ रुपये है।
ये परियोजनाएं भी हो जाएंगी चालू
-फोरलेन बाईपास नजीबाबाद (10.8 किमी, 571 करोड़ रुपये)
-मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर (13.4 किमी, 992 करोड़ रुपये)
-नजीबाबाद-कोटद्वार (15.56 किमी, 107.43 करोड़ रुपये)
-छह लेन आगरा बाईपास नॉर्दन-यमुना एक्सप्रेसवे (12.67 किमी, 872 करोड़ रुपये)
-रामपुर-रुद्रपुर मार्ग (13.7 किमी, 646 करोड़ रुपये)