फतेहपुर। वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर शनिवार को अमर क्रांति फाउंडेशन एवं मदर सुहाग इंटर कालेज के तत्वाधान में विशाल शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा ने विभिन्न मार्गों पर भ्रमण किया। कई जगह यात्रा का स्वागत भी हुआ। तत्पश्चात फाउंडेशन की संचालिका ने बालिकाओं को संबोधित किया।
विशाल शौर्य यात्रा का शुभारंभ वर्मा चौराहे से हरी झंडी दिखा कर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने किया। जहां से आईटीआई रोड होते हुए यात्रा पटेल नगर चौराहे पहुंची। जहां प्रान्त मंत्री विश्व हिन्दू परिषद ने घोड़े पर सवार लक्ष्मीबाई एवं भारत माता की आरती उतारी। तत्पश्चात यात्रा पत्थकटा चौराहे होते हुए मुराइनटोला चौकी के बगल से मदर सुहाग पहुंची। यात्रा में 200 से अधिक बालिकाएं एवं फाउंडेशन के कार्यकर्ता सहित ज़िले के गणमान्य नागरिक रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मोहित चंदेल एवं फाउंडेशन की संचालिका सौम्या पटेल ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। यात्रा में अंजू त्रिपाठी, आकाश तिवारी, वैशाली श्रीवास्तव, सविता पटेल, माया शुक्ला, उमा गुप्ता, गायत्री सिंह, विजय शंकर मिश्रा आदि लोग रहे।