स्कूली वाहनों की हुई जांच-पड़ताल – वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

फतेहपुर। यातायात माह के अंतर्गत शनिवार को यातायात पुलिस व उप संभागीय परिवहन कार्यालय की संयुक्त टीम ने कई विद्यालयों के वाहनों की जांच-पड़ताल की। वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का काम किया। हेलमेट व सीट बेल्ट न पहनने वाले वाहनों पर आवश्यक कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी यातायात प्रगति यादव के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस व एआरटीओ सुरेश चंद्र यादव की संयुक्त टीम ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, महर्षि विद्या मंदिर, सेंट जेवियर स्कूल, सीपीएस स्कूल आदि विद्यालयों की बसों का निरीक्षण किया। परिवहन अधिकारी प्रयागराज के निर्देशानुसार एचएसआरपी नंबर प्लेट, स्कूली वाहन के फिटनेस आदि कागजातों को चेक किया। वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। उधर थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डाक बंगला के पास आम जनमानस व वाहन चालकों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया। हेलमेट व सीट बेल्ट न पहनने वाले वाहनों पर आवश्यक कार्रवाई की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.