जनवरी में सवा लाख नौकरियां देंगे, : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने नौकरियों को लेकर युवाओं को बड़ा भरोसा दिया है। गांव नवादा दरोबस्त में रविवार को उन्होंने कहा कि जनवरी 2019 में सवा लाख नौकरियां सरकार देने जा रही है। नौकरियों के लिए युवा आवेदन करें। भर्ती में जो कोई भी गड़बड़ी करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई के साथ संपत्ति तक जब्त कर ली जाएगी। उन्होंने सपा पर सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप भी लगाया।काकोरी कांड के शहीद ठाकुर रोशन सिंह स्मृति एवं श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने सपाइयों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सपा के लोग ही पूरे प्रदेश में जानवरों का हल्ला मचा रहे हैं। सपा के लोग दूध दुह कर जानवरों को चरने के लिए खेतों में छोड़ आते हैं, फिर सरकार को बदनाम करते हैं। उन्होंने कहा कि वह हर जिले में कान्हा उपवन नाम से गौशालाओं का निर्माण करा रहे हैं। जिला पंचायतों को भी अब कांजी हाउस का नाम बदल कर गौ संरक्षण गृह कर गौशालाओं का विकास करना चाहिए।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नौकरियों के लिए नौजवान बेफिक्र होकर आवेदन करें। सरकार पारदर्शिता से भर्तियां कराने को दृढ़संकल्प है। गड़बड़ी करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। रेलवे जल्द ही 14000 जूनियर इंजीनियरोंकी भर्ती करेगी। इनमेंसे ज्यादा तर पद सुरक्षा से संबंधित होंगे। इस भर्ती में डिप्लोमा धारकों को आवेदन के अवसर मिलेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि भाजपा इस बार के लोकसभा चुनाव में यूपी से 74 से ज्यादा सीटें जीतेगी। सीएम ने रविवार शाम एक टीवी चैनल से बातचीत में यह कहा। उन्होंने कहा कि आपसी रंजिश के मामलों को छोड़ दिया जाए तो हमने संगठित अपराधों को रोका है। अभी इसमें और किया जाना है। अब यूपी के बारे में सोच बदली है। प्रदेश में कानून का राज है। 11 हजार शातिर अपराधियों ने जमानत निरस्त करा कर आत्मसमर्पण किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.