नेत्र शिविर का प्रधान ने किया शुभारंभ – तीन सौ मरीजों का परीक्षण कर बांटी निःशुल्क दवाएं

फतेहपुर। सूपा ग्राम में स्थित पंचायत भवन में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिविर का शुभारंभ प्रधान नियाज हुसैन ने फीता काटकर किया। नेत्र परीक्षक डॉ. रोहित पाल ने बताया कि ज्यादातर मरीज मोतियाबिंद के आ रहे हैं। जिन्हें परीक्षण के उपरांत जिला अंधता निवारण समिति के सौजन्य से डॉ जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर में निःशुल्क ऑपरेशन करवाया जाएगा।
श्री पाल ने बताया कि निवारणीय अंधतामुक्त अभियान के अंतर्गत नेत्र दोषों को दूर करने के लिए गांव-गांव में नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते प्रधान ने नियाज हुसैन के नेतृत्व में सूपा में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 300 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। दवाएं भी वितरित की गई। इस अवसर पर डॉ. विवेक यादव, डॉ. सैफी, जुल्फिकार, मोहम्मद आमिर, वकील अहमद, मोहम्मद कैफ, रईस अहमद सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.