फतेहपुर। न्यूज वाणी लम्बे समय से पुलिस विभाग से जुड़कर सेवा देने वाले पुलिस कर्मियों की अधिवर्षता आयु पूरी होने पर पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक राहुल राज के नेतृत्व में भावपूर्ण विदाई दी गयी। सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे अधीक्षक राहुल राज द्वारा सेवानिवत्त पुलिसकर्मियों का माल्यार्पण कर भावपूर्ण विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य व स्वास्थ्य की कामना कि गयी। सेवानिवत्त होने वाले पुलिस कर्मियों में उ0नि0 छत्रपाल सिंह, सहायक उ0नि0 लिपिक भाईलाल मुख्य आरक्षी (प्रो) शंभूनाथ यादव, आरक्षी दिवारीलाल, आरक्षी छेदीलाल यादव आदि रहे। तीन दशक या उससे अधिक समय तक विभागीय सेवा करने वाले पुलिस कर्मियों की विदाई का पल बेहद भावुक रहा। साथियो द्वारा गले लगते ही आँखे नम हो गयी तो वहीँ अन्य सहकर्मी भी अपनी आँखों से बहने वाले आंसू रोक न सके और बार-बार आँखों से आंसू साफ करते दिखे। विदाई समारोह पर पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने कहा कि सेवानिवत्त होने के बाद पुलिस कर्मियों का विभाग व समाज के प्रति दायित्व बढ़ जाता है उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिये नियमित व्यायाम व सामाजिक कार्यो में बढ़ -चढ़ कर हिस्सेदारी निभानी चाहिये। साथ ही कहा कि सेवानिवत्त कर्मी अपने आप को अकेला न समझे वह पुलिस परिवार का आजीवन हिस्सा है सम्पूर्ण पुलिस परिवार एक दूसरे के सुख दुःख में साथ है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पूजा यादव, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विनोद कुमार क्षेत्राधिकारी जाफरगंज श्रीपाल यादव एवम सभी शाखाओं के प्रभारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।