दो मरीजो के लिए फिर मद्दगार बना सर्व फार ह्यूमैनिटी

फतेहपुर। सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम ने फिर जरूरतमन्द के लिए आगे बढकर आये और मरीज को बचाने के लिए रक्तदान कर इंसानियत का फर्ज निभाते हुए दो मरीजो को रक्तदान किया। शाहजहापुर सेलरा की मरीज कविता जिले के निजी अस्पताल राम सनेही में भर्ती थी मरीज को रक्त और प्लेटलेट्स की कमी के कारण डॉक्टर ने ए पॉजिटिव ताजे रक्त की अवश्यकता बताई मरीज की बीमारी पुरानी थी इस लिए परिवार में कोई रक्तदान के लिए नही था तभी मरीज कविता के तीमारदार महेश कुमार की कॉल सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के पास आई जिसमंे केस की जांच के बाद टीम सर्व के सदस्य सचिन प्रभाकर जो कि आबू नगर निवासी है श्याम नर्सिंग होम के रक्तकोष पहुच कर रक्तदान किया, वही दूसरे केस में दो साल का बच्चा अनीस पुत्र आदिल निवासी ग्राम शिवपुरी पोस्ट घरवासीपुर खागा है बच्चा जेके चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती है बच्चे को रक्त की कमी के कारण 200 एमएलए पॉजिटिव रक्त की अवश्यकता है जिसमें टीम के सदस्य राहुल सिंह जो कि चौडगरा निवासी है और श्याम नर्सिंग होम में स्टाफ है बच्चे के लिए रक्तदान किया। जिससे बच्चे के तीमारदार बच्चे के पिता आदिल को रक्त मिल सका टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी के सेवा कार्याे के देखते हुए मरीज के तीमारदार बच्चे के पिता आदिल ने ओ पॉजिटिव रक्तदान किया जिससे संग्राम सिंह पुत्र स्व. अमर बहादुर निवासी मलवा जो कि राम स्नेही अस्पताल में भर्ती है उनकी मदद हो सकी। इस मौके में टीम से गुरमीत सिंह, चंद्रप्रकाश रक्तकोष से प्रवीण, प्रसून, उमा, कंचन व तीमारदार से रियाज, महेश कुमार, राजेश कुमार उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.