वैशाली में पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट, 3 की मौत, पिछला हिस्सा उछलकर 20 फीट दूर गिरा

 

वैशाली में वेल्डिंग के दौरान एक पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट हुआ है। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में ड्राइवर, खलासी और वेल्डिंग मिस्त्री शामिल हैं। हादसा हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 पर हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि टैंकर का पिछला हिस्सा उछलकर 20 फीट दूर गिरा।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि वो डर गए थे। लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई।

गनीमत रही कि टैंकर खाली था। टैंकर के पिछले हिस्से में वेल्डिंग का काम किया जा रहा था। अचानक टैंकर ब्लास्ट कर गया।गाड़ी हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान ड्राइवर गाड़ी रोक टैंकर को वेल्डिंग करवाने लगा।

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।फिलहाल सड़क हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर जाम लगा है। सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.