बच्चों को यातायात नियमों की दी जानकारी – जीवन अनमोल, ट्रैफिक नियमों का पालन कर इसे रखें सुरक्षित: सीओ – कोटेश्वर इंटर कालेज में यातायात गोष्ठी का हुआ आयोजन

फतेहपुर। कोटेश्वर इंटर कालेज में यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर उन्हें स्वयं पालन करने और परिजनों को भी जागरूक करने का संदेश दिया गया।
बुधवार को रमवां स्थित कोटेश्वर इंटर कालेज में यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी सदर वीर सिंह, विशिष्ट अतिथि में समाजसेवी अशोक तपस्वी रहे। कार्यक्रम के दौरान यातायात विभाग द्वारा विद्यालय के बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर उन्हें पालन करने का संदेश दिया गया। विद्यालय प्रबंधक कोटेश्वर शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि समेत अन्य सभी अतिथियों का माल्यर्पण कर व बुके देकर स्वागत किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने कहा कि जीवन अनमोल है यातयात नियमो का पालन करके जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाए जाने व यातायात संकेतकों का पालन करना चाहिए। साथ ही बताया कि चार पहिया वाहन चलाते समय चालकों को अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट का प्रयोग करना, शराब व नशे की किसी तरह की वस्तुओं का सेवन न करने एवं यातायात नियमो का पालन करना चाहिये। यातायात प्रभारी द्वारा ट्रैफिक नियमो के संकेतकों की छात्र छात्राओं को जानकारी देने के साथ ही सड़कों के दोनों ओर लगे संकेतकों का पालन करने को कहा। वहीं मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रमवा अंगद, राधानगर थाना प्रभारी राज किशोर, यातायात निरीक्षक मनोज सिंह, यातायात प्रभारी हरेंद्र सिंह, सूर्यभान सिंह, भानु प्रताप सिंह, मनोज द्ववेदी, मोनू सिंह, प्रेम नारायण तिवारी, बच्चन द्विवेदी आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.