फतेहपुर। यातायात माह नवंबर के दृष्टिगत मोटरसाइकिल यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने शामिल होकर आमजन को यातायात जागरूकता का संदेश दिया। बाइक रैली विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करती हुई पुनः आयोजन स्थल पहुंचकर समाप्त हुई।
बाइक रैली की शुरूआत पटेलनगर चौराहे से की गई। जो सदर अस्पताल, बाकरगंज, ज्वालागंज, वर्मा तिराहा, आईटीआई होते हुए पटेल नगर चौराहे पर समाप्त हुई। रैली में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मोटरसाइकिल चलाकर लीड किया। रैली में अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर व ट्रैफिक के पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग कर आम जनता को मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया। रैली के शुभारंभ पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने से ही मार्ग दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसलिए यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। स्वयं भी पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इस मौके पर यातायात पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।