फतेहपुर। जिले के अग्रणी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा के संयोजन में बुधवार को बिंदकी कस्बे में ऋण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें करोड़ों के ऋण व स्वीकृति पत्र बांटे गए।
कस्बे के न्यू वेद गेस्ट हाउस में आयोजित ऋण मेला में सभी शाखाओं ने सहभागिता निभाई। का उद्घाटन बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख डीके श्रीवास्तव ने किया। उप क्षेत्रीय प्रमुख संतोष कुमार पांडेय, अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार पांडेय, मुख्य प्रबंधक शाखा बिंदकी अंशुमान कुमार एवं बैंक ऑफ बड़ौदा की विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। बैंक ने 825 लाभार्थियों को 18 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृति किए गए। कुछ लाभार्थियों को मौके पर ही ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए। क्षेत्रीय प्रमुख डीके श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा जिले का अग्रणी बैंक है। किसानों के लिए ऋण प्रदान करने में बैंक हमेशा ही सक्रिय रहा है। किसानों का आहवान किया कि अधिक से अधिक बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़े एवं हमें सेवा का अवसर प्रदान करें। संचालन क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधक रामू तिवारी ने किया। इस मौके पर बैंक की तहसील क्षेत्र की सभी शाखाओं के प्रबंधकों ने हिस्सा लिया और सैकड़ों कृषक व उद्यमी लाभान्वित हुए।