फतेहपुर। उन्नीस नवंबर की रात खागा कस्बा के पूर्वी हाईवे के किनारे मानु का पुरवा में खड़ा एक ट्रैक्टर ट्राले के चोरी हो जाने के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राला को मुखबिर की सूचना पर बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं मंे कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
बताते चलें कि खागा कोतवाली क्षेत्र के मानू का पुरवा निवासी पंचू सिंह पुत्र जगजीत सिंह का हालैंड कंपनी का ट्रैक्टर नं. यूपी-71एच/4016 मय ट्राला के पूर्वी हाईवे किनारे मानु का पुरवा में खड़ा था। जिसे चोरों ने उन्नीस नवंबर की रात चोरी कर लिया था। सुबह जब ट्रैक्टर मालिक को इसकी जानकारी हुई तो उसने कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस लगातार चोरी गये ट्रैक्टर ट्राला की तलाश कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर कोतवाली के उपनिरीक्षक कृष्ण स्वरूप ने हमराही सिपाहियों के साथ गोलू उर्फ अनुराग सिंह पुत्र संदीप सिंह पटेल निवासी देवरार थाना धाता, अभिनव कुमार उर्फ मनु पुत्र स्व. अजय कुमार निवासी कारीकान कस्बा धाता व करन पुत्र राजू कश्यप निवासी सुरजानपुर थाना धाता को किशनपुर रोड लखीपुर मोड़ हरदों से गिरफ्तार कर लिया। जबकि बाबूलाल उर्फ अनूप कुमार पुत्र स्व. संजय पटेल निवासी रमपुरवा थाना धाता, रितिक पुत्र स्व. अक्षय कुमार पटेल निवासी छोटीउदहीन थना मोहम्मदपुर पैंसा जनपद कौशांबी व एक अज्ञात मौके से फरार हो गये। सभी अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक अपराध प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र, आलोक मौर्य, गजेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, रामकुमार, भूपेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल स्नेहलता, ललिता चौहान, शिवांगी शामिल रहीं।