राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

फतेहपुर। जनपद स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए विज्ञान संबंधी अपने-अपने प्रोजेक्ट व मॉडल को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक रहे। निर्णायक मंडल द्वारा बाल वैज्ञानिकों की असाइनमेंट का अवलोक कर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेताओं की घोषणा की। इसके अलावा प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय 30 वीं बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 9 व 10 एवं कक्षा 11 व 12 के छात्र छात्राओं ने विज्ञान संबंधी अपने-अपने विषयों के असाइनमेंट बनाकर अपने विचार प्रस्तुत किए। कुछ बच्चों द्वारा विज्ञान संबंधी मॉडल भी प्रस्तुत किये गए। निर्णायक मंडल ने बच्चों के मॉडल एवं उनके विचारों को बारीकी से अवलोकन कर अंक प्रदान किए। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर जीजीआईसी बिंदकी की अनन्या श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान पर अधौली इंटर कालेज के वैष्णव पांडेय व तृतीय स्थान पर जीजीआईसी फतेहपुर की जया रहीं। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर श्रीराम गोपाल त्रिपाठी विजयीपुर के विष्णु, द्वितीय स्थान पर श्री निरंकारी इंटर कालेज की अभिलाषा व तृतीय स्थान पर रामेश्वर शिव बालक इंटर कालेज के अभय सिंह रहे। इसके अलावा निर्णायक मंडल में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अमृता द्विवेदी समेत डा. समन इस्माइल, संगीता देवी, डा. रश्मि, विमल कुमारी के अलावा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.