फतेहपुर। संविधान दिवस पर डॉ बाबा साहब अम्बेडकर विकास समिति द्वारा संविधान दिवस उत्सव एव विचार गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने संविधान की विशालता पर चर्चा करने के साथ ही संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर को नमन किया।
शनिवार को कलक्ट्रेट स्थित अम्बेडकर पार्क में डॉ बाबा साहब अम्बेडकर विकास समिति के अध्यक्ष जियालाल को अगुवाई में संविधान दिवस उत्सव एव गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कामरेड गया प्रसाद रहे। इस दौरान वक्ताओं ने संविधान की विशालता एव नागरिकों के अधिकार समानता के अवसर आदि पर चर्चा करते हुए संविधान निर्माता बीआर अम्बेडकर के कार्याे को नमन किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कामरेड गया प्रसाद ने लोगो से संविधान में मिले नागरिक अधिकारों एव अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता समेत अन्य अधिकारों को समझने एवं सरकारों द्वारा इनमे किये जा रहे हस्तक्षेप पर चिंता जाहिर करते हुए बाबा साहब अमेबड़कर द्वारा संविधान निर्माण के समय हर वर्ग हर सम्प्रदाय के अधिकारों की बाराबरी से समावेश करने पर उन्हें दूरगामी सोच रखने वाला एव दुनिया के सबसे विशाल संविधान का निर्माण करने वाला बताया। कार्यक्रम का संचालन मनोज प्रकाश ने किया। इस मौके पर गया प्रसाद, शत्रुघ्न लाल, अखिलेश चन्द्र, अतुल कुमार, सकठराम मयंक, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन बाबू सिंह यादव, गंगा प्रसाद सिंह, सत्येंद्र पटेल, लाल देवेंद्र प्रताप सिंह, गजेंद्र सिंह आदि रहे।