समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं – मलवां थाने में संविधान दिवस पर दिलाई शपथ

फतेहपुर। माह के अंतिम शनिवार को जिले के सभी थानों पर संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम-एसपी ने मलवां थाना पहुंचकर जनसमस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराने का प्रयास किया। तत्पश्चात इसी थाने पर संविधान दिवस पर उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई।
संविधान दिवस पर डीएम श्रुति व एसपी राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मलवां थाना परिसर में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व पुलिस बल को शपथ दिलाई कि हम भारत के लोग, भारत को एक संम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंत निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सबमे व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी संविधान सभा में आज एतदद्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। इसके उपरांत डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से थाना समाधान दिवस में इसी थाने पर जन शिकायतें सुन मौके पर निस्तारण भी किया। मातहतों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करने हेतु सख्त निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि राजस्व कर्मी व पुलिस विभाग आपस मे समन्वय बनाकर शिकायतों का निस्तारण तत्परता से करें। जन शिकायतों के मामले में जरूरत के मुताबिक मौके पर जाकर शिकायतों के निस्तारण करायें। सभी राजस्व कर्मी अपने अपने क्षेत्र के शिकायत रजिस्टर में शिकायतों को दर्ज करते हुए कहा कि शीघ्र उसका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करें। यदि राजस्व कर्मियों को कहीं भी पुलिस की जरूरत पड़ती है तो वह तत्काल थाने से पुलिस बल लेकर प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त जन शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.