सूर्योदय के समय चिड़ियों की चहचहाहट के बीच होता मंत्रोच्चार, दुनिया भर से आये संतों का समागम, गंगा-यमुना की धाराओं में पिरोई गई आस्थाएं… कुछ ऐसा ही नजारा होगा कुंभ 2019 का। देशी-विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए प्रयागराज तैयार हो चुका है। टेंट सिटी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। पर्यटन विभाग ने सभी टेंट कॉटेजों की बुकिंग के लिए अपनी वेबसाइट पर लिंक दे दिए हैं।इस टेंट सिटी में हर बजट वालों के लिए टेंट मिल जाएंगे। कम कीमतों वाली डारमेट्री से लेकर सुपर लग्जरी विला तक मिलेंगे। सुविधाएं ऐसी कि आंखें खुली रह जाएं। जैसे सुबह उठते ही योगा क्लास कीजिए, आरती और पूजा में शामिल होइए।
कुम्भ में बुक कराएं अपना कॉटेज हर टेंट सिटी में भजन संध्या, प्रवचन और मेडिटेशन हॉल भी होगा। वहीं हर टेंट सिटी में पर्यटकों की सुविधा के लिए अन्य सुविधाओं को भी जोड़ा गया मसलन कुम्भ मेला टूर गाइड के साथ, प्रयागराज दर्शन, कार रेंटल आदि। इनमें मांसाहारी भोजन नहीं परोसा जाएगा। https://www.indraprasthamcity.com आध्यात्मिकता की भावना लिए यहां तीन तरह के कॉटेज उपलब्ध हैं अत्रि, अंगिरासा और गौतम। इसमें एक रात रुकने के लिए 11,999 से 31999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। https://kumbhtent.com इसमें गंगा, यमुना, सरस्वती, साबरमती, नर्मदा नाम से कॉटेज बनाये गए हैं। यहां रुकने के लिए 2500 से 18500 तक रुपये अदा करने पड़ेंगे। https://online.up-tourism.com पर्यटन विभाग ने भी संगम टेंट कॉलोनी यहां बनाई है। इसमें महाराजा और स्विस कॉटेज हैं जिनका किराया 9 व 18 हजार रुपये हैं। http://www.kumbhvillage.com यहां तीन तरह के कॉटेज मिलेंगे जो 3 से 15 हजार रुपये तक में मौजूद हैं। https://kalpavriksh.in सुपर लग्जरी से लेकर ड्रारमेट्री कॉटेज तक हैं यहां। 670 रुपये प्रति बेड से लेकर 11 हजार रुपये किराया चुकाना पड़ेगा। http://kumbhcanvas.com/ यहां पर आपको सिर्फ डारमेट्री के विकल्प ही मिलेंगी। तीन तरह की ड्रारमेट्री यहां है जिसके लिए 980 रुपये से लेकर 3 हजार रुपये तक प्रति बेड चुकाने पड़ेंगे।