जिले की कानून व्यवस्था को खतरा बने आवारा पशुओं से कुछ राहत पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अच्छी पहल शुरू की है। जिन गायों को दूध न देने पर छोड़ दिया जाता है ऐसी गायों को अब पुलिस अधिकारी पालेंगे। एसएसपी से लेकर थाना प्रभारी तक एक-एक गाय की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके लिए एसएसपी ने सभी अधीनस्थों को निर्देश जारी कर दिए हैं।जब प्रदेश के मुखिया यानी मुख्यमंत्री अपने आवास परिसर में गाय को पालकर उनकी सेवा कर सकते हैं तो ऐसे में पुलिस प्रशासन कैसे पीछे रह सकता है। जिले में पिछले कई दिनों से आवारा पशुओं को लेकर हो रहे बवाल के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने आवारा गायों को पालने का फैसला किया है। एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि जिन गायों को दूध न देने पर छोड़ दिया जाता है ऐसी एक गाय को वह खुद पालेंगे। इसके अलावा एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी क्राइम, एसपी ट्रैफिक, सभी सीओ और सभी थाना प्रभारी भी एक-एक गाय की जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी तो वो भी ऐसी गायों को सहारा दे सकेंगे।