सरस्वती ज्ञान मंदिर में हुआ पुरस्कार वितरण – जादूगर ने अपनी कला दिखाकर बच्चों का मोह लिया मन

बिंदकी/फतेहपुर। विकास खंड खजुहा के अंतर्गत सरस्वती ज्ञान मंदिर गोंधइया विद्यालय में नौनिहाल छात्रों द्वारा हिंदी सुलेख लेखन व अंग्रेजी शब्दकोश प्रतियोगिता में अव्वल आए बच्चों के लिए पुरस्कार वितरण किए। इसके साथ ही प्रसिद्ध क्षेत्रीय जादूगर अरविंद कुशवाहा ने अपनी जादू की कला को दिखाते हुए बच्चों का मन मोह लिया। साथ ही जादूगर अरविंद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्ति आंदोलन के तहत किसी भी प्रकार का लोगों को नशा न करने के लिए संदेश दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय जनसेवा मिशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव, चेयरमैन चंद्रपाल यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए आराधना की। कार्यक्रम में अव्वल आए छात्र-छात्राओं में से खुशी सिंह, आदित्य सिंह, अरुण, शिवानी, आराध्या पटेल को कार्यक्रम में उपस्थित आगंतुकों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय के प्रबंधक शैलेंद्र सिंह यादव ने कार्यक्रम में सम्मिलित सम्मानित आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ वीके साहू, खजुआ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नागेंद्र उत्तम, धौराहरा प्रधान रामविलास, भारतीय पत्रकार जन समिति के जिलाध्यक्ष शारिब कमर अज़मी, फौजी कुंवर सिंह यादव, ज्ञान सिंह यादव, अजय यादव, पत्रकार धर्मेंद्र यादव, संजय यादव, रवि सिंह गौतम के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं के साथ बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.