प्रोफेशनल टीचर्स प्रीमियर लीग सीजन-3 का शुभारंभ 11 को – टीमों की हुई नीलामी प्रक्रिया

फतेहपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रोफेशनल टीचर्स प्रीमियर लीग सीजन-3 का आयोजन होगा। टीमों की नीलामी प्रक्रिया रविवार को राकेश वर्मा एडवोकेट के आवास पर सम्पन्न हुई। इस वर्ष भी इस आयोजन में आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। जनपद के आठ प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों ने टीमों को स्पांसर किया और बढ़-चढ़कर बोली लगाते हुए शिक्षक खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
स्पार्टन इलेवन टीम को विनय गिफ्ट सेंटर ने स्पांसर किया। इसके मालिक अभिषेक बाजपेई हैं। एजीएल सुपर किंग्स को एजीएल टाइल्स ने स्पांसर किया। इसके मालिक गणेश मिश्रा हैं। एएस द किंग टीम को एएस प्रापर्टी डीलर स्पांसर करेगी। इसके मालिक पंकज होंगे। सनराइजर्स को सचिन ज्वैलर्स प्रतिष्ठान स्पांसर करेगा। इसके मालिक राकेश गुप्ता व सचिन गुप्ता होंगे। एमएसईसी टीचर्स इलेवन को मदर सुहाग एजूकेशन सेंटर स्पांसर करेगी। इसके मालिक मोहित सिंह चंदेल हैं। फिट ब्वायज चैलेंजर्स को फिट ब्वाय शाप स्पांसर करेगी। इसके मालिक विकास भदौरिया हैं। इसी तरह देव प्रबोधिनी वारियर्स को एमपीएल इन्फ्रा स्पांसर करेगी। इसके मालिक मो. हसन हैं। मास्टर्स इलेवन टीम को एजुकेयर ट्रस्ट स्पांसर करेगी। इसके मालिक प्रदीप वर्मा हैं। मुख्य आयोजक पंकज पासवान एवं मैनेजर हिमांशु कैथल ने बताया कि इस आयोजन में सिर्फ बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट के शिक्षक ही प्रतिभाग करते हैं और आज की इस नीलामी प्रक्रिया में सिर्फ शिक्षक साथियों की ही बोली लगाकर खरीदकर टीमों का निर्माण किया गया है। बताया कि उद्घाटन मैच ग्यारह दिसंबर को मुस्लिम इंटर कालेज के मैदान में खेला जायेगा। इसके बाद 18 दिसंबर, 25 दिसंबर, 31 दिसंबर, 01 जनवरी, 02 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। इस मौके पर देवेंद्र द्विवेदी, शुभम वर्मा, अतुल कुमार, हिमांशु कैथल, अखंड प्रताप सिंह, उदित गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, महेंद्र वर्मा, सुमित शर्मा, अमित पांडेय, अनुराग सिंह, राहुल द्विवेदी, अंकित अग्रहरि, सतेंद्र शुक्ला, सुनील कुमार, अमित सिंह, अभिषेक सेंगर, अभिषेक दीक्षित, अमित त्रिपाठी, अमित पांडेय, जुबैर, बाबू रंजी, श्री शुक्ला, अभिषेक वर्मा भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.