हैदराबाद। आइपीएल के इस सीजन में जबर्दस्त फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच में जीत हासिल कर प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी जबकि बैंगलोर का लक्ष्य अपनी उम्मीदें बनाए रखना होगा। जब हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर गेंद से छेड़छाड़ मामले में फंस गए थे और उन्हें टीम की कप्तानी छोड़नी पड़ी थी तब किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि ये टीम इतना कमाल का प्रदर्शन कर पाएगी। वार्नर के टीम से हटने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि ये टीम कुछ खास नहीं कर पाएगी लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा। केन विलियमसन को टीम की कप्तानी सौंपी गई और इस टीम ने कमाल करते हुए अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं विराट की टीम कागजों पर तो काफी मजबूत नजर आ रही थी लेकिन इस टीम के प्रदर्शन ने सबको काफी निराश किया। फिलहाल हालात ये है कि इसका प्ले-ऑफ में भी पहुंचना मुश्किल लग रहा है। वैसे दोनों टीमों में हैदराबाद की गेंदबाजी कमाल की है और बैंगलोर की बल्लेबाजी बेहतरीन है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को बल्ला बनाम गेंद का एक और कमाल का मैच देखने को मिलेगा।