दरोगा की पिस्टल चोरी करने वाला इनामिया मुठभेड़ में घायल – एक बाइक, तमंचा-कारतूस व खोखा बरामद – एसपी व एएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
फतेहपुर। अपने साथियों के साथ मिलकर दरोगा की पिस्टल और कारतूस चोरी करने वाले एक बदमाश से जहानाबाद पुलिस व स्वाट टीम प्रथम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट, एक तमंचा व तीन जिंदा कारतूस 9 एमएम, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की।
थाना क्षेत्र के अब्दुलहेपुर गांव के पास जहानाबाद थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र और स्वाट टीम प्रभारी अनिरुद्ध सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद थे। तभी एक बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो शातिर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम तौफीक कुरैशी पुत्र शकील कुरैशी निवासी चिश्तीनगर थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर बताया। एसपी राजेश सिंह ने बताया कि आरोपी लगभग एक सप्ताह पूर्व चौकी प्रभारी आजादनगर थाना विधनु कानपुर नगर की 9 एमएम की सर्विस पिस्टल व कारतूस अपने साथियों शेखू व फ़ैज़ के साथ चोरी की थी। जिसके संबंध में थाना बिधनू कानपुर नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। शेखू व फ़ैज़ को कानपुर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद की थी। तौफीक कुरैशी फरार चल रहा था। तौफीक पर कानपुर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ में पकड़ने वाली पुलिस टीम को बीस हजार का इनाम देकर सम्मानित किया है।