सामूहिक विवाह बंधन में बंधे छियानवे जोड़े – एसडीएम व ब्लाक प्रमुख ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद

खागा/फतेहपुर। ऐरायां व हथगाम नगर पंचायतों से आए छियानवे वर वधू दांपत्य सूत्र में बंध गए। वैदिक मंत्रोचार के साथ पुरोहितों ने विवाह संपन्न कराया। अल्लीपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में ऐरायां ब्लाक प्रमुख कुंवर अनुज प्रताप सिंह सहित एडीएम, एसडीएम, सीओ सहित अनेक विशिष्ट लोगों ने वर वधुओं को फूलों की वर्षा कर आशीर्वाद दिया। वैवाहिक समारोह का संचालन ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने किया। समारोह में स्वास्थ्य विभाग की टीम, फायर ब्रिगेड सहित प्रशासनिक सेवा मौजूद रही।
सहायक समाज कल्याण अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ऐरायां, हथगाम ब्लॉक सहित दो नगर पंचायतों में कुल 103 जोड़ों को आमंत्रित किया गया था। जिनमें 96 जोड़े विवाह के बंधन में बंध गए। मुख्य अतिथि ब्लॉक ऐरायां कुंवर अनुज प्रताप सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि हथगाम मनभावन शास्त्री, अपर जिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, एसडीएम खागा मनीष कुमार, सीओ संजय कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य रिंकू सिंह लोहारी, संतोष नेता, खंड विकास अधिकारी हथगाम एसएन सिंह, खंड विकास अधिकारी ऐरायां अशोक कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष छिवलहा रामू बाजपेई, पूर्ति निरीक्षक भास्कर मिश्र आदि विशेष लोगों ने भव्य रूप से बनाए गए मंच पर सभी वर-बधुओं को फूलों की वर्षा के साथ आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में कुछ लोगों को ही अनुदान के रूप में थोड़ी मदद मिलती थी लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री का पद संभाला है, गरीब परिवार के सैकड़ों लोगों को एक साथ विवाह के बंधन में बंधने का अवसर देकर दांपत्य जीवन बिताने का मौका मिल रहा है। प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्य अतिथि ने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। वैवाहिक समारोह को काफी भव्य रुप दिया गया था। इस अवसर पर अविनाश द्विवेदी, अतुल मौर्य, विपिन गुप्ता, डॉ अतुल त्रिवेदी, राकेश कुमार, नितिन गुप्ता, अनूप प्रधान, शिव नरेश सिंह मौजूद रहे। योजना में वर वधू को 35000 नकद उनके खाते में दिया जाता है। साथ में घर गृहस्थी का सामान भी प्रदान किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.