फतेहपुर। थरियांव पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिकअप में लादकर कटने के लिए ले जाये जा रहे मवेशियों को बरामद करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से तमंचा, कारतूस व एक चाकू भी बरामद किया है। पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाने के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, प्रेमनारायण सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक पिकअप को रोका। जिसमें दो भैसा, एक भैंस व एक पड़वा बरामद हुआ। पिकअप में बैठे लोगांे से मवेशियों के बाबत जानकारी की तो पता चला कि कटने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम सुनील पासवान पुत्र देवपाल पासवान निवासी बकेवर थाना बकेवर, रामशंकर उर्फ ननका पुत्र शिवपाल पासवान निवासी बकेवर, जय सिंह लोधी पुत्र रमेश लोधी निवासी बरई खुर्द थाना थरियांव, राजा उर्फ कमलेश पासवान पुत्र चंद्रिका प्रसाद पासवान निवासी ग्राम बकेवर व कमलेश लोधी पुत्र सुरेश लोधी निवासी खैरई थाना खागा बताया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से तमंचा कारतूस व एक चाकू भी बरामद किया है। पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल कप्तान सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार, सतीश चंद्र, सचिन कुमार व नागेंद्र कुमार भी शामिल रहे।