कैंसर की नकली दवाओं को लेकर आठ जिलों में छापे, हिमाचल व यूपी की टीमें कर रहीं संयुक्त जांच

 

 

हिमाचल प्रदेश के बद्दी और लोनी में पकड़ी गई नकली दवाओं के मामले में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। यूपी व हिमाचल प्रदेश की टीम संयुक्त रूप से छापा मार रही है। आगरा, इटावा, अलीगढ़ के बाद अब कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर के कई दवा कारोबारी भी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के निशाने पर हैं। मंगलवार को आठ जिलों में दुकानों की जांच की गई और तीन सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।

बद्दी में मिली दवा कंपनी के तार आगरा से जुड़े थे। यहां के व्यापारी मोहित बंसल से पूछताछ के बाद दो दिन में करीब 45 थोक विक्रेताओं की जांच की गई, लेकिन यहां से नकली दवाओं का स्टाक नहीं मिला। अब हिमाचल प्रदेश की टीम भी यहां आ गई है।

ऐसे में दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से इटावा और अलीगढ़ में जांच पड़ताल की है। इन दोनों जगह से कई सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उप आयुक्त ड्रग एके जैन ने बताया कि पूरे प्रदेश में जांच की जा रही है। इटावा और अलीगढ़ में हुई जांच के दौरान कई जिलों में दवा भेजने के सुराग मिले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.