जिले आई श्री गुरू तेग बहादुर प्रकाश यात्रा – 27 नवंबर से 13 दिसंबर तक विभिन्न गुरूद्वारा साहिब का करेगी दर्शन – ऐतिहासिक स्थानों पर जायेगा यात्रा में शामिल तीन सैकड़ा संगतों का जत्था

फतेहपुर। श्री अकाल सहाय सेवा सोसायटी रजिस्टर्ड की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर प्रकाश यात्रा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पूर्व को समर्पित कर के धुबरी साहिब आसाम व उत्तर-पूर्व भारत के विभिन्न गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए 27 नवंबर से 13 दिसंबर तक निकाली जा रही है। इस यात्रा में 200-300 संगतों का जत्था गुरू साहिब जी के ऐतिहासिक स्थानों पर जाएगा। यात्रा का मुख्य प्रयोजन भारत की ऐकता एवं अखण्डता बनाए रखना है। यह जत्था सभी धर्मों के लोगों को आपसी प्रेम, सद्भावना एवं भाई-चारा कायम रखने का संदेश देगा।
पूरी यात्रा जत्थेदार सज्जन सिंह खालसा जी की अगुवाई में हुआं
श्री अकाल सहाय सेवा सोसायटी द्वारा निकली जा रही है गुरु तेग बहादुर जी की 400 वी प्रकाश यात्रा रविवार को खड़ग खंडा साहिब खरडीवा हरियाणा से सुबह सात बजे प्रारम्भ हुई थी जो मेरठ, खुर्जा, हाथरस, फिरोजाबाद, टूंडला, इटावा, कानपुर होंते हुए बुधवार को फतेहपुर पहुंची। यहां भव्य स्वागत के बाद जत्थे ने नगर कीर्तन आरम्भ किया। नगर कीर्तन वर्मा चौराहे से कलक्टरगंज, हरिहरगंज होते हुए रेल बाजार गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पहंुची। यात्रा गुरुद्वारा सिंह सभा प्रधान पपिन्दर सिंह की अगुवाई में निकली गयी। इस मौके पर लाभ सिंह, जतिंदर पाल सिंह, सतपाल सिंह, कुलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, तरन, हरमंगल सिंह, मंजीत सिंह, मनमीत सिंह, राजू, सोनी, रिंकू, महिलाओं में हरजीत कौर, सतनाम कौर, प्रीतम कौर, हरविंदर कौर, वरिंदर कौर, ज्योति मालिक आदि उपस्थित रहे। गुरुद्वारा प्रधान पपिन्दर सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों व बाकरगंज, ज्वालागंज, हरिहरगंज चौकी इंचार्ज का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.