योगी बाबा के राज में सुरक्षित नहीं बाबा।
ऊंचाहार रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के अंतर्गत बाबा का पुरवा मजरे इटौरा बुजुर्ग का है राम जानकी मंदिर में कई बीघा जमीन है जिस पर ऊंचाहार के कुछ कथित भू माफिया कब्जा किए थे मंदिर कि विवादित जमीन को लेकर अधिकारियों के पास लगातार चक्कर काट रहे बाबा प्रेमदास और हत्या की अंशका जता रही है बाबा प्रेमदास की कहानी आखिरकार खत्म ही हो गई है बाबा की मंदिर परिसर में ही गेट पर लाश लटकता मिला है जिसके बाद ग्रामीणों ने हत्या की अशंका जताया है यही नही बाबा की लाश ग्रामीण उतारने को तैयार नही है लोगो की मांग है कि सूबे के मुख्य मंत्री मंहत योगी आदित्य नाथ मौके पर आय क्योंकि बाबा प्रेमदास योगी बाबा के दरबार में अपनी गुहार लगा चुके थे हाला कि बडा़ कोई विवाद न हो जिसे लेकर डीएम व अपर एसपी सहित कई सीओ व कई थाने की पुलिस मुस्तैद है हजारों की संख्या में मौजूद ग्रामीण मान नहीं रहे थे अपनी शर्तें बताते रहे शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे मौजूद प्रशासन ने ig को खबर कि ig सहित कई उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और और जनता की बात सुनी उनकी मांगों को पूरी करने के लिए आपस में काफी देर गुफ्तगू की फिर ग्रामीणों को ऊंचाहार विधायक मैं बताया कि आप लोग धैर्य बनाए रखें उन्होंने बताया कि बॉडी उतरने के बाद जल ही आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा मंदिर की जमीन पर जो निर्माण है उसे हटाया जाए गा और है कि बाबा की ह cbi जांच होगी बाबा की हत्या सुनते ही मंदिर परिसर से लेकर बाहर तक दूसरा कुंभ की भीड़ नजर आ रही है विदित हो कि मंदिर विवाद को लेकर काफी समय से बाबा से कुछ असरदार लोगो से विवाद चल था और अभी हाल मे ही बाबा ने अमेठी के गौरीगंज के महराज मौनी बाबा को उक्त मंदिर का पीठाशीन अधिकारी नियुक्ति किये जाने की बात कही थी जिसे लेकर बाबा ने डीएम अमेठी से भी विवाद और हत्या की अशंका जताई थी जिसपर डीएम अमेठी ने रायबरेली डीएम और एसपी से पूरी रिपोर्ट मांगी थी हालाकि मंदिर विवाद हाईकोर्ट से सुपरिन कोर्ट तक चल रहा हैं बाबा मौनी महराज ने बताया कि मेरे ऊपर भी जानलेवा हमला हुआ है लेकिन मैं किसी तरह बज गया सोचने वाली बात यह है कि बाबा प्रेमदास सुरक्षा बल मिला हुआ था जो कि एक हप्ता पहले हटा दिया गया था 2013 में भी हुई थी एक बाबा की हत्या अब देखना यह है कि प्रशासन क्या कदम उठाता है।