आरवीएस स्कूल ने मनाया विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस

फतेहपुर। हर क्षेत्र में अपनी सार्वभौमिक उपयोगिता साबित कर चुकी डिवाइस कंप्यूटर की अपरिहार्यता को ध्यान में रखते हुए आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल ने आज की विशेष असेंबली में विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस बहुत ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया। विश्व प्रसिद्ध विद्वान चार्ल्स बैबेज़ जिन्होंने हर क्षेत्र के कार्यालयी व गैर-कार्यालयी कार्यों के सरलीकरण, त्वरित कार्य निष्पादन आदि को सर्वसुलभ बनाने में अति विशिष्ट योगदान दिया उसको समर्पित यह दिवस खास महत्व रखता है।
आरवीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन बिंदा सिंह ने जमशेदपुर, झारखंड स्थित प्रधान कार्यालय से विद्यार्थियों को कंप्यूटर की अनिवार्यता व उपयोग के लिए अपना आशीर्वाद प्रेषित किया। प्रधान कार्यालय से अकाडेमिक डायरेक्टर वीशा मोहिन्द्रा ने भी अपने विचार साझा किये। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता श्रीवास्तव ने आज की स्पेशल असेंबली में बताया कि विश्व का शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र होगा जहाँ कंप्यूटर ने अपनी उपयोगिता साबित न की हो। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को सीख दी कि शिक्षक के मार्गदर्शन में पाठ्य-पुस्तक में शामिल प्रत्येक चैप्टर की विस्तृत पढ़ाई करें। इस अवसर पर अकाडेमिक कोर्डिनेटर सीमा बाजपेयी मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.