धर्मांतरण के झूठे मुकदमें को लेकर एसपी से मिला गुलाबी गैंग – बहुआ में ग्रामीणों को परेशान किये जाने पर की शिकायत

फतेहपुर। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल शुक्रवार को प्रतिनिधि मंडल के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। जहाँ उन्होंने धर्मान्तरण के एक झूठे मुकदमे पर एसपी को शिकायत पत्र देते हुए मामले को गंभीरता से अवगत कराया। ज्ञापन में बताया कि एक महिला कन्हैया नगर बहुआ टाउन थाना ललौली की निवासिनी है। मधू शुक्ला ने बहुआ कस्बे के चर्च में धर्मांतरण के संबंध में फर्जी तरीके से गलत एफआईआर दर्ज करवाकर लोगों का उत्पीड़न तथा ब्लैकमेल कर पैसो का लेनदेन करके उत्पीड़न कर रही है। जबकि नाबालिग बच्चियों व महिलाओं का उपरोक्त मामले से कोई संबंध नहीं है। इसलिए मामले की निष्पक्ष जाँच करते हुए इस महिला के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। उस महिला के तौर तरीकों की जाँच की जाये कि वह महिला कैसी है जिससे निर्दाेष लोगों को परेशान न होना पड़े। अभी फिलहाल मधू शुक्ला द्वारा पीड़ित कुल्लू देवी, निर्मला, बंटे के विरुद्ध भी झूठी रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी है जबकि उपरोक्त लोग निर्दाेष हैं। अध्यक्ष हेमलता पटेल ने बताया कि पूरे मामले के संज्ञान में आने के पश्चात एसपी ने हमें पूर्णतः आश्वस्त किया है कि निर्दाेष व्यक्ति फंसाए नहीं जायेंगे। मामले की निष्पक्ष जाँच होगी। यदि उस महिला ने ऐसा कृत्य किया है तो उसके विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ सरला सिंह, प्रीती, सुमन, आशा आदि लोग रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.