शिव कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के संचालक ने नेहरू युवा केन्द्र रायबरेली द्वारा संचालित व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षण का शुभ आरम्भ किया।

शिव कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के संचालक ने नेहरू युवा केन्द्र रायबरेली द्वारा संचालित व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षण का शुभ आरम्भ किया।

आज दिनांक 03-01-2019 को ब्रजेश कुमार ने शिव कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के संचालक ने नेहरू युवा केन्द्र रायबरेली द्वारा आयोजित बुनियादी व्यावसायिक शिक्षा एवम संयत कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत काटिंग एवं टेलरिंग का सुभारम्भ वि.ख. राही के बेहटाखुर्द ग्राम पंचायत मे किया गया . प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुभारम्भ जिला युवा समन्वयक श्री गोपेश पांण्डेय एवं ग्राम प्रधान श्री कंधई लाल के द्वारा फीता काटकर किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी श्री आशाराम यादव ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से ग्रामीण युवतियां अपनी प्रतिभा को समाज के सामने लाकर, स्वयं प्रोत्साहित होकर दूसरों के लिए भी प्रेरणा का कार्य कर सकती है। ग्राम प्रधान जी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से महिलाएं प्रशिक्षण पाकर स्वावलम्बी हो सकेंगी। जिला युवा समन्वयक श्री गोपेश पांण्डेय ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम बिल्कुल मुफ्त में कराया जाता है जिससे ग्रामीण युवती एवं महिलाओं को बुनियादी शिक्षा शसक्त हुनरमंद बनने की प्रेरणा मिलती है. एनवाईवी आशीष मौर्य ने आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर समाजसेवी प्रेम यादव , रामेश्वर यादव, रामप्रसाद यादव ,कम्प्यूटर प्रशिक्षक अनूप कुमार, युवा मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, व्यावसायिक प्रशिक्षका बबिता यादव , , बब्लू यादव मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.