आगरा में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ तहरीर दी है। महिला ने तहरीर में लिखा कि उसका पति शादी के बाद से कहता था कि मैं उसके लायक नहीं हूं। हमारी शादी जबरदस्ती हुई है। वो मुझे कभी घुमाने तक नहीं ले गया, क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड इस बात से नाराज हो जाती थी। उसकी गर्लफ्रेंड कई दिनों तक खाना नहीं खाती थी। इसके चलते पति ने मेरे साथ कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाए।”
महिला भाई के साथ आगरा में रहती है
मामला आगरा के थाना सदर क्षेत्र का है। महिला मूल रूप से गुजरात के जमजोधपुर की रहने वाली है। वह वर्तमान में अपने फौजी भाई साथ आगरा में रह रही है। महिला का कहना है कि फरवरी 2018 में जामनगर के रहने वाले युवक के साथ उसकी शादी धूमधाम से हुई थी। घरवालों ने 3 लाख दहेज भी दिया था। इसके अलावा शादी में 7 लाख लाख रुपए खर्च किए थे।
दहेज में 5 लाख रुपए न देने पर भूखा रखा
महिला ने कहा कि शादी के बाद से ही मुझे ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे। वो कहते थे कि घरवालों से 5 लाख रुपए मांगकर ले आओ। लेकिन, जब मैंने घरवालों से पैसा मांगने से मना कर दिया तो मुझे कई दिनों तक खाना नहीं दिया। इतना ही नहीं शादी के चार महीने बाद ही उसे घर से भगा दिया।
‘तुझे खर्चे के लिए एक रुपए भी नहीं देंगे’
महिला ने आरोप लगाया, “जब भी मैं अपने पति से खर्चे के लिए रुपए मांगती तो वह मारपीट करते। कहते कि तूम अपने घरवालों से 5 लाख रुपए मांग नहीं ले आई हो। तुझे खर्चे के लिए एक रुपए भी नहीं देंगे। इसकी शिकायत जब मैं अपने माता-पिता से की तो उन्होंने दिलाशा दिया कि नई-नई शादी है। धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा।”
‘तुझे खर्चे के लिए एक रुपए भी नहीं देंगे’
महिला ने आरोप लगाया, “जब भी मैं अपने पति से खर्चे के लिए रुपए मांगती तो वह मारपीट करते। कहते कि तूम अपने घरवालों से 5 लाख रुपए मांग नहीं ले आई हो। तुझे खर्चे के लिए एक रुपए भी नहीं देंगे। इसकी शिकायत जब मैं अपने माता-पिता से की तो उन्होंने दिलाशा दिया कि नई-नई शादी है। धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा।”