मतदाताओं को जोड़ने में अपनी भागीदारी निभायें राजनैतिक दल: विनय – विधान परिषद खंड शिक्षक निर्वाचन के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर हुई बैठक
फतेहपुर। विधान परिषद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की नामावलियों को तैयार कराये जाने के संबंध में एवं अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राजनैतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंटों के माध्यम से विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में 18 वर्ष के मतदाताओं का नाम जोड़ने तथा जेंडर रेसियो को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को जोड़ने में अपनी भागीदारी निभाये। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में दावा-आपत्तियों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 08 दिसंबर है। दावा/आपत्तियों के निस्तारण किये जाने की तिथि 26 दिसंबर, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी 2023 है। उन्होंने कहा कि जिन बूथों में अभी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा हटाने के संबंध में कोई कार्य नही हो पाया है। उसका चिन्हीकरण करते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़ाने का कार्य उप जिलाधिकारी अपने-अपने तहसील क्षेत्र में बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से नाम जोड़ने/हटाने, जेंडर रेसियो बढ़ाने के लिए मतदाता सूची में अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल कराये। उन्होंने कहा कि विधानसभा परिषद खण्ड शिक्षक निर्वाचक नामावलियों में दावा-आपत्तियां करने की अंतिम तिथि 09 दिसंबर है, निस्तारण किये जाने की तिथि 25 दिसंबर है, अंतिम प्रकाशन की तिथि 30 दिसंबर है। उक्त तिथि के पहले जो शिक्षक पात्रता रखते है उनका नाम मतदाता सूची नही शामिल हुआ है को विधान परिषद खण्ड शिक्षक निर्वाचक सूची में शामिल किया कराने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाये, जिससे कि कोई भी पात्र शिक्षक मतदाता बनने से छूटने न पाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, बिन्दकी अंजू वर्मा, खागा मनीष कुमार, अपर उप जिलाधिकारी नन्द कुमार मौर्य, जिला महामंत्री भाजपा चंद्र प्रकाश, जिला मंत्री/निकाय कुलदीप भदौरिया, जिला सचिव सीपीआई (ड), इंडियन नेशनल कांग्रेस उपाध्यक्ष शहर सलीम खान, अधिवक्ता सपा अशोक कुमार सिंह सहित एडीओ निर्वाचन व अन्य उपस्थित रहे।