युवा महोत्सव के तहत महाविद्यालय में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं – कंचन सैनी प्रथम व रसिका को मिला द्वितीय स्थान
फतेहपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अपर्णा मिश्रा के संरक्षण में राजनीति विज्ञान विभाग की प्रो. लक्ष्मीना भारती और उर्दू विभाग की डॉ. ज़िया तसनीम के संयुक्त निर्देशन में युवा महोत्सव के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता, वाकतृत्ता (भाषण) प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्किट (हास्य नाटिका) प्रतियोगिता एवं मिमिक्री प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कंचन सैनी बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान रसिका बीए तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान अंजली मौर्या बीए तृतीय वर्ष को प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता युवाओं के उत्थान में शिक्षा की भूमिका विषय पर आधारित थी। जिसमें सान्या शुक्ला एमए फर्स्ट सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान अंकिता द्विवेदी बीए तृतीय वर्ष और तृतीय स्थान लक्ष्मी द्विवेदी बीएससी तृतीय वर्ष को मिला। इसी क्रम में नई शिक्षा नीति का शिक्षा प्रणाली पर प्रभाव (सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष) विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंकिता द्विवेदी बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पारुल सिंह एमए थर्ड सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान नशरा बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। हास्य नाटिका में लक्ष्मी द्विवेदी ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान, सान्या शुक्ला ग्रुप को मिला। तीसरे स्थान पर रसिका ग्रुप रहा। मिमिक्री प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी द्विवेदी बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान साक्षी द्विवेदी बीएससी तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान मरियम बीए तृतीय वर्ष को प्राप्त हुआ। छात्राओं की हौसला अफज़ाई करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ. अपर्णा मिश्रा ने छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष उर्दू, डॉ. जिया तसनीम ने किया। अंत में राजनीति विज्ञान विभाग की प्रो. लक्ष्मीना भारती ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. गुलशन सक्सेना, प्रो. मीरा पाल, डॉ. शकुंतला, डॉ. प्रशांत द्विवेदी, डॉ. उत्तम कुमार शुक्ला, डॉ. रमेश सिंह, डॉ. शरद चंद्र रॉय, डॉ. चारु मिश्रा, डॉ. अजय कुमार, डॉ. राजकुमार, अनुष्का छौकर और अशोक कश्यप समेत समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।