5 लाख नहीं देने पर अश्लील फोटो वायरल, फेसबुक पर दोस्ती कर फंसाया

 

फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर युवती का अश्लील फोटो वायरल करने वाले युवक को जिला पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। युवक का नाम उर्वेश कुमार यादव है, वह यूपी के एटा जिला स्थित आवागढ़ पोंडरी का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि पीड़ित युवती ने श्रीनगर थाने में 15 नवंबर को रिपोर्ट पेश कर बताया था कि उर्वेश नाम के युवक के साथ दो साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। बाद में उर्वेश ने प्रेमजाल में फंसा लिया और वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना लिया और फोटो डाउनलोड कर ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपए की डिमांड करने लगा। राशि नहीं देने पर आरोपी युवक ने फोटो वायरल कर दी।

डिप्रेशन में थी युवती, पुलिस ने की समझाइश

एसपी ने बताया कि घटना के बाद से युवती डिप्रेशन में थी। पुलिस द्वारा उसके व परिवार के साथ समझाइश की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए केकड़ी के एडीशनल एसपी घनश्याम शर्मा और सीओ नसीराबाद पूनम भरगड़ के सुपरविजन में पुलिस टीम गठित की गई। साइबर सैल की भी एक टीम अलग से बनाई गई।

यूपी से पकड़ा गया आरोपी

पुलिस ने साइबर सैल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर ली। आरोपी यूपी के एटा जिले से पकड़ा गया। पुलिस टीम में नसीराबाद सिटी थानाप्रभारी कल्पना सिंह, साइबर सैल के एएसआई दुर्गेश सिंह, हैड कांस्टेबल चिमनलाल, कांस्टेबल कल्याण सिंह, बृजेशपाल और प्रवीण कुमार शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.