सामाजिक मुद्दों पर काम कर रहा कन्या फाउंडेशन: आसिफ – संविधान के अनुरूप चलने की आश्यकता

फतेहपुर। कन्या फाउंडेशन के तत्वाधान में खागा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सुदेशरा में बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये और एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कंबल वितरण व साड़ी वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कन्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ एडवोकेट तथा फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सभासद धीरज कुमार रहे। अध्यक्षता राजेश अंबेडकर ने किया। गोष्ठी में मोहम्मद आसिफ ने कहा कि कन्या फाउंडेशन लगातार सामाजिक मुद्दों पर काम कर रहा है। आज संगठन के साथी कमरुद्दीन ने कंबल और साड़ी वितरण का कार्यक्रम किया। इस तरह के कार्यक्रम लगातार पूरे जनपद में होने चाहिए। प्रत्येक गांव में कस्बों में सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस तरह काम करने की आवश्यकता है। राजेश अंबेडकर ने कहा कि हम लोगों को संविधान के अनुरूप चलना होगा संविधान हम लोगों को जीने की ताकत देता है। सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार ने कहा कि कन्या फाउंडेशन लगातार गांव कस्बों से लेकर शहरों तक सामाजिक कार्यों को लेकर लगातार काम कर रही है। चाहे वह ब्लड देने का मामला हो चाहे वह गरीब कन्याओं का विवाह का मामला रहा हो हमारा संगठन लगातार समसामयिक मुद्दों को भी उठाता रहा है। कार्यक्रम का संचालन गाजी अब्दुल रहमान गनी ने किया। इस मौके पर मुस्तकीम बाबा पूर्व सभासद, मो. अहसान, रिजवान खान, श्यामलाल, तेंदुआ, कमलेश, रिजवाना, मो. इम्तियाज, रमेश, तुफैल, एजाज, छिट्टन बेग सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.